मम्मी ,आपका भी क्या कोई सपना है? राहुल और नेहा दोनों बच्चों ने आकर अपनी मां से एक साथ पूछा ।वह जानने को बड़े उत्सुक थे कि मम्मी का क्या सपना है ।'हां सुमि!' बताओ न, तुम्हारा क्या सपना है?' सुमी के पति रवि ने भी उसके पास बैठते हुए पूछा। थोड़ी देर सोचने के बाद सुमी ने कहा, ' मेरा सपना है कि एक दिन मैं सुबह देर तक सोऊं, और जब जागूं तो कोई मुझे चाय बना कर पिलाए।मेरी पसंद का नाश्ता और खाना बनाकर खिलाएं । मेरे बालों में तेल लगाए, अपनी पसंद की कोई फिल्म ,मैं टेलीविजन पर देखूं ।किसी दिन मैं कोई भी काम ना करूं ।सिर्फ और सिर्फ आराम करूं।सुमि के मुंह से ऐसा सुनते ही राहुल, नेहा और रवि एक दूसरे को देखने लगे । सुमि ने उन्हें देखा और मुस्कुराते हुए कहा, ' चलो, सो जाओ बहुत रात हो गई है 'अगले दिन सुमि सुबह सो कर उठी तो रवि बिस्तर पर नहीं थे। वह हड़बड़ा कर बिस्तर छोङने लगी, तभी नेहा चाय लेकर आ गई, 'मम्मा, आप आराम से चाय पियो, आज आपकी छुट्टी।' सुमि को कुछ समझ नहीं आया ,पर नेहा ने उसे बिस्तर से उठने नहीं दिया चाय पीने के बाद जब उठी, तो देखा राहुल सैंडविच बना रहा है । रवि ...
new motivational moral stories in Hindi