सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सपने

 मम्मी ,आपका भी क्या कोई सपना है? राहुल और नेहा दोनों बच्चों ने आकर अपनी मां से एक साथ पूछा ।वह जानने को बड़े उत्सुक थे कि मम्मी का क्या सपना है ।'हां सुमि!' बताओ न, तुम्हारा क्या सपना है?' सुमी के पति रवि ने भी उसके पास बैठते हुए पूछा। थोड़ी देर सोचने के बाद सुमी ने कहा, ' मेरा सपना है कि एक दिन मैं सुबह देर तक सोऊं, और जब जागूं तो कोई मुझे चाय बना कर पिलाए।मेरी पसंद का नाश्ता और खाना बनाकर खिलाएं । मेरे बालों में तेल लगाए, अपनी पसंद की कोई फिल्म ,मैं टेलीविजन पर देखूं ।किसी दिन मैं कोई भी काम ना करूं ।सिर्फ और सिर्फ आराम करूं।सुमि के मुंह से ऐसा सुनते ही राहुल, नेहा और रवि एक दूसरे को देखने लगे । सुमि ने उन्हें देखा और मुस्कुराते हुए कहा, ' चलो, सो जाओ बहुत रात हो गई है 'अगले दिन सुमि सुबह सो कर उठी तो रवि बिस्तर पर नहीं थे। वह हड़बड़ा कर बिस्तर छोङने लगी, तभी नेहा चाय लेकर आ गई, 'मम्मा, आप आराम से चाय पियो, आज आपकी छुट्टी।' सुमि को कुछ समझ नहीं आया ,पर नेहा ने उसे बिस्तर से उठने नहीं दिया चाय पीने के बाद जब उठी, तो देखा राहुल सैंडविच बना रहा है । रवि ...

कभी हार मत मानो

 कभी हार मत मानो  एक लड़का जो बहुत हीं अच्छा ईमानदार था ।वह ९ कक्षा मे पड़ता था ,और अपने पिता के काम- काज मे हाथ बँटाता था । कुछ समय के बाद उसके पिता का व्यवसाय चलना बंद हो गया ,तो उसके पिता बहुत ज्यादा परेशान रहने लगे। तो फिर वह अपने पिता जी की सहायता के लिये नौकरी पर जाने लगा और विद्यालय से आते ही वह काम पर चला जाता । उसको एक कम्प्यूटर के कंपनी मे नौकरी मिल जाती है । उसे ऑफिस बाॅय कि नौकरी मिलती है। घर की स्थिति  देख कर वह नौकारी पर जाना शुरु कर देता है ।  कुछ महीने  इसी तरह चलता रहा ,फिर एक दिन बॉस अपने बेटे को ऑफिस लाये जिसके हाथ में लैपटॉप था ,और वह सारा दिन उसमें खेलता रहता था ।  एक दिन उस लड़के ने उसके लैपटॉप को  साफ करने के लिये उसके लैपटॉप को हाथ लगाया ,तो वह स्टार्ट हो गया और बॉस क़े बेटे को यह देख गुस्सा आया और थप्पड़ मार के उससे कहां , 'इसे चलाने की तुम्हारी औकत नहीं है और तुम तो क्या तुम्हारे परीवार में भी इसे चलाने योग्य कोई नहीं ' । इतने में उसके बॉस आ जाते है और बाॅस का बेटा उसको नौकारी से निकलवा देता है । रोता- रोता वह मन में सोच क़े निक...