अवसर एक बार एक ग्राहक चित्रो की दुकान पर गया। उसने वहाँ पर अजीब से चित्र देखे। पहले चित्र मे चेहरा पूरी तरह बालो से ढँका हुआ था और पैरोँ मे पंख थे। एक दूसरे चित्र मे सिर पीछे से गंजा था। ग्राहक ने पूछा- "यह चित्र किसका है?" दुकानदार ने कहा- "अवसर का। ग्राहक ने पूछा- "इसका चेहरा बालो से ढका क्यो है?" दुकानदार ने कहा- "क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नही है। ग्राहक ने पूछा-और इसके पैरो मे पंख क्यो है?" दुकानदार ने कहा- "वह इसलिये कि यह तुरंत वापस भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।" ग्राहक ने पूछा- "और यह दूसरे चित्र मे पीछे से गंजा सिर किसका है?" दुकानदार ने कहा- "यह भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से ही बालो से पकड़ लेँगे तो वह आपका है। आपने उसे थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आयेगा और वो फिसलकर निकल जायेगा।" वह ग्राहक इन चित्रो का रहस्य जानकर हैरान था पर अब वह बात समझ चुका था। आपने कई बार दूसरो को ये कहते हुए सुना होगा या खुद भी कहा होग...
new motivational moral stories in Hindi